गाजियाबाद(22अगस्त2015)- सर्वकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उस समय ज़रूरतमंदों के चेहरे खिल उठे जब उनके हाथों में सिलाई मशीन का तोहफा आ गया। सिलाई मशीनों का वितरण ट्र्स्ट की ओर से कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय सासंद व केद्रीय राज्यमंत्री की पत्नि भारती सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से कुल 101 मशीनों का वितरण गरीबों को किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में भारती सिंह ने कहा कि ट्रस्ट का यह क़दम सराहनीय है तथा इस तरह के पुनीत कार्य किये जाने से ही महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए ज्यादा वृक्षारोपण किये जाने की जरूरत है। उन्होने ट्रस्ट के लोगों से कहा कि वे कम से कम एक करोड़ पौधे लगाने का प्रयास करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह सिसोदिया, समाजसेवी आशीष गुप्ता, ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय मित्तल भाजपा नेता हातम सिंह नागर, सी.ए वाई पी सिंह, राजीव कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। विनय मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है । आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।