गाजियाबाद (2अक्तूबर2015)- जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कैंप का आयोजन । डेंगू जैसे राष्ट्रव्यापी जानलेवा बीमारी से रोकथाम के लिए सन्त वैद्यराज आचार्य यशोवर्धन योगी द्वारा 2 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे अपने हाथो द्वारा एक बूंद दवा निःशुल्क पिलाने की शुरूआत हुई । इस कार्यक्रम का अहम उद्देश्य लोगो को इस दवा के द्वारा लाभान्वित कराया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग इस बीमारी से बचाया जा सके । इस दवा के बारे में बताते हुए आचार्य ने कहा कि इस दवाई का लाभ सभी वर्ग बच्चे, बूढ़े, महिला सभी लोगो को लाभ हो सकता हबै चाहे वह एक वर्ष की आयु का हो या सौ वर्ष शुक्रवार को ये दवाई 2 घण्टे के अन्दर दो सौ से ज्यादा लोगो को दवाई का सेवन किया ।
स्वामी सत्यवेश अपोज़िशन न्यूज के साथ बात करते हुए कहा कि वह कई जगह योग के केन्द्र शिविर लगाते रहते हैं । जिससे लोगो के शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने में मदद मिले । और इसको चलाने का काम मूलचन्द शर्मा , राजेन्द्र प्रसाद, अंशु , और पूनम जी के द्वारा होता है । शुक्रवार को विजयनगर में ब्लाक-ई में एक योग का कार्यक्रम हुआ जिसका फायदा हजारो लोगो ने उठाया । जिसमें की रमेश मंगल, और पूर्व रि. डी.सी.पी मोहर सिंह भी मौजूद थे । इसके अलावा मेरठ में कई विद्यालयों , गुरुद्वारो , मंदिरों में हर जगह एक छोटे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जहां पहुचकर लोग इस निःशुल्क दवाई को पीकर अपने बच्चों और परिवार के लोगो को इस भयंकर बीमारी से बचाने में ज्यादगा से ज्यादा संख्या में पहुच रहे हैं । आचार्य ने हमें बताया कि वह इसके अलावा इस बात पर रिसर्च कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी बीमारी को बढ़ने ना दिया जाए जिसके लिए उनके सभी कार्यकर्ता इस मुहिम में जुटे है । इस सेवा में जो भी मताएं , बहनें, भाई , अपना योगदान देना चाहते हैं। वो अपने स्तर पर केवल वाणी से अपने प्रचार से लोगो तक यह सूचना पहुंचाए जिससे यह लाभ सभी लोग उठा सकें ।