गाजियाबाद (16 जून 2016)- इस वर्ष भी सदगुरु साहिब कबीर के प्राकट्य दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 20 जून 2016 दिन सोमवार समाज सेवी सिकन्दर यादव द्वारा 7 वें विशाल भंडारे का आयोजन नेहरु नगर में आयोजित किया जा रहा है। इस भंडारे में प्रदेश के ही नहीं अपितु कबीर पंथी एवं सामाजिक संगठन से जुड़े वरिष्ठ लोग शिरकत करते हैं।
संत कबीर जी जनमानस के प्रेरणास्रोत रहे हैं। जिन्होंने समाज को भेदभाव से रहित, राग द्वेष आडबंर से मुक्त समाज को सच एवं ज्ञान का मार्ग दिखाया हैं। आज भी कबीर साहिब के अनुयायी उनके मार्ग पर चल कर सामाजिक हित के कार्य कर समाज को एक जुट करने का प्रयास करते आ रहे हैं। इसी के क्रम में समाजसेवी सिकन्दर यादव भी प्रतिवर्ष उनके प्राकट्य दिवस पर विशालतम भंडारे का आयोजन कर कबीर जी के उपदेशों/संदेशों को जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं तथा गरीब व्यक्तियों को सप्रेम भोजन प्रसाद वितरित किया जाता हैं। क्योंकि अन्न का दान महादान कहलाता हैं। भंडारे में इस हितार्थ सेवा करना बहुत ही पुण्य का काम माना गया हैं। जिसे सभी लोग मिल-जुल कर बड़े हर्षोउल्लास के साथ करते हैं। इस भंडारे में शहर के वरिष्ठ समाज सेवी, राजनैतिक संगठन के विशिष्ठ व्यक्तियों से लेकर आम व्यक्ति हिस्सा लेते हैं। अनुमानतः दस हजार व्यक्ति प्रतिवर्ष इस दिन साहिब कबीर के भंडारे में शामिल होते हैं।