नई दिल्ली(6 जुलाई 2015)- दिल्ली में बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने महिला पहलवान दिव्या सैन को सम्मानित कर उनकी हौंसला अफड़ज़ाई की। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित हरनाम पैलेस में महिला पहलवान को स्थानीय सांसद मनोज तिवारी ने सम्मानित किया। इस मौके महिला पहलवान अपनी कठिन परिस्थितियों के बारे में बताते हुए भावुक हो गईं। उन्होने बताया कि किन कठिन परिस्थितियों में उनके माता-पिता ने उन्हे विदेश दौरे पर भेजा था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी पहुंचे थे। जिन्होंने सम्मान के रूप में महिला पहलवान दिव्या सेन (16) को गदा भेंट की। इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे देश की बेटियां किसी से काम नही है और दिव्या सेन ने एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर इस बात को सिद्ध कर दिया है। उन्होने वादा किया कि दिव्या म्यांमार में होने वाली रेसलिंग में अगर वो पदक जीतती है तो दिव्या सैन को तालकटोरा स्टेडियम में सम्मानित किया जायेगा। -महिला पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता में जाते समय जब पैसे नही थे तब उनकी मां ने अपना मंगलसूत्र गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम किया था, जब रेसलिंग के लिए पैसों की जरूरत होती थी तो माता-पिता कपड़े सिलकर अतिरिक्त पैसों का इतजाम किया करता थे। इस मौके पर मंच का संचालन राजकुमार भाटी ने किया था जबकि कार्यक्रम में सूरज पहलवान ( दिव्या के पिता ), संयोगिता ( दिव्या की मां),स्वाति गुप्ता जोन चेयरमैन ,अजीमुल हक़ डीसी दिल्ली सरकार, श्री भगवान ( आरआरएस प्रचारक ),डॉ अनिल गुप्ता (जिला अध्यक्ष ),मनोज त्यागी( पार्षद हर्ष विहार)भारत माहौर जिला मंत्री दीपक ठाकुर और काफी तादाद में लोग मौजूद थे।