Breaking News

सामाजिक संस्था चिंतन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि

chinatn society pays homege to apj
गाजियाबाद(28जुलाई2015)- सामाजिक संस्था चिन्तन ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा की। सभा का आयोजन राकेश मार्ग स्थित कार्यालय पर किया गया। श्रद्धांजलि सभा में समाज सेवी और बीजेपी नेता चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया ने कहा कि मिसाईल मैन कहे जाने वाले अब्दुल कलाम देश के नायक के साथ-साथ युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने मिसाईलों, उपग्रह जैसी अनेकों तकनीकों को भारत में ही निर्मित किया जो भारत के लिये बहुत बडी उपलब्धि थी। उन्होने कहा कि आपको युगों तक याद किया जायेगा एवं युवा पीढी इनके जीवन चरित्र से सीख लेगी। अचानक इनका चला जाना देश के लिये वास्तव में एक बहुत बडी क्षति होगी। संस्था के अध्यक्ष नीरज गोयल ने बताया कि कलाम जी के निधन पर आज पूरा राष्ट्र शोकाकुल है। संस्था के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होने कहा कि कलाम साहब भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान से जुड़े हुये थे। आपने ही देश का पहला स्वदेशी प्रक्षेपात्र का श्रेय प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूप में निभाया आपने देशी गाइडेड मिसाईल को डिजाईन करने और अग्नि व पृथ्वी जैसी मिसाईलों को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वो हम सभी के मार्गदर्शक थे। सुरक्षा से सम्बन्धित अधिकतर तकनीकि को देश में ही निर्मित करने पर जोर दिया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से आलोक गोयल, नवीन अग्रवाल, मुकेश गर्ग (पूर्व पार्षद) तेनसिंह (पूर्व पार्षद), सुरेश अग्रवाल, जगवीर सिंह सांगवान, चौधरी बलजोर सिंह, मौकम मलिक, योगेश कसाना, मनोज गुप्ता, गिरीश कुमार, संदीप प्रसाद, मनोज बोरा, विपिन जैन, सुबोध गुप्ता, संजीव गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, शुभम, सौरभ आदि संस्था के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *