नई दिल्ली (7दिसंबर2015)-पूरे देश में सोमवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री श्री मनोहर परिर्कर ने सशस्त्र सेना कर्मियों को हार्दिक बधाई देते हुए देश के नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील की। श्री परिर्कर ने कहा कि इस कोष में दान देने और गौरव के साथ झंडे को प्रदर्शित करके देश सशस्त्र सेना कर्मियों की वीरता के प्रति समर्थन व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की अखंडता और सीमाओं की रक्षा, राष्ट्रीय आपदाओं के समय मूल्यान सेवा तथा विभिन्न राज्यों में अशांति से निपटने वाले वीर जवानों के समर्पण , देशभक्ति और साहस के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है ।
इस अवसर पर नई दिल्ली में केंद्रीय सैनिक बोर्ड(केएसबी) के अधिकारियों ने रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह , तीनों सेनाओं के प्रमुखों तथा रक्षा सचिव को झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया। लोगों से एकत्रित दान को एएफएफडीएफ को दिया जाएगा। रक्षा मंत्री के सानिध्य में इस कोष का प्रबंधन केएसबी सचिवालय करता है