गाजियाबाद (22अगस्त2015)- समाजवादी पार्टी का मानना है मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार ने जनहित में विकास के काफी कार्य करवाए हैं। लेकिन उनको जनता तक पहुंचाया जाना और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराना भी बेहद ज़रूरी है। शायद इसी के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी ने साईकिल रैली का आयोजन किया है । समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व मे किये गये विकास कार्यो को आम लोगो तक पहुंचाने के लिए साइकिल रैली बेहतर माध्यम हो सकता है। जिसके तहत शनिवार को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित पेसिफिक मॉल से साईकिल रैली का आयोजन किया। इस रैली को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के मुताबिक़ इस रैली मे बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। वीरेंद्र यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव के कार्यकाल में समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये जनकल्याण के कामों जिनमे प्रमुख रूप से किसानो की समस्याओ के लिए किये गये कार्य, किसान बीमा, समाजवादी पेंशन योजना, महिला हैल्प लाइन, सेल्सटैक्स को आसान बनाने के दिशा में काफी कार्य किये गये हैं। वीरेंद्र यादव का दावा है कि जितना काम मौजूदा सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में किया है उतना पहले कभी किसी सरकार ने नहीं किया है। इस मौके पर सरदार काले, राम प्यारे यादव, शाहिद परवेज़, अवधेश यादव, सुरेद्र यादव, विनोद कश्यप, ठाकुर राजदेव सिंह, संजय सिंह, हरिशंकर वर्मा, मौहम्मद अली. रहमत ख़ां, राकेश यादव, संतेद्र पंवार. तारकेश्वर, मनोज शाह नीलू, जेनश, कृष्णा यादव, दीपक, बृजकिशोर यादव, राम नरेश यादव, सुनीव यादव, पं. विनोद त्रिपाठी, सुरेश भार्द्वाज, अमर बहादुर, हिरकेश मिश्रा, फूलचंद पटेल, मदन लाल, इं. वीरेंद्र यादव आदि भी मौजूद थे।