।
नई दिल्ली (13अकतूबर 2015) आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और चीन का हाथ में हाथ भारत और चीन की सेनाओं ने मिलकर ‘हाथ-में-हाथ’ 2015 के नाम से संयुक्त अभ्यास युन्नान प्रांत की कुनमिंग सैन्य अकादमी में सोमवार को शुरू हुआ । 12 दिनों तक चलने वाले इस संयुक्त अभ्यास में आतंकवाद से संयुक्त रूप से मुकाबला एवं ‘मानवीय सहायता और आपदा राहत’ पर खास जोर दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह का प्रारंभ दोनों देशों के दस्तों की शानदार परेड से हुआ। दोनों देशों के राष्ट्रीय गान के बाद परेड में राष्ट्रीय ध्वज भी लाये गये। इस संयुक्त परेड का नेतृत्व भारतीय सेना के लैफ्टीनेंट कर्नल रूचिर पंत द्वारा किया गया। सब-यूनिट स्तर एक दूसरे के हथियारों से परिचित होने के लिए हथियार और उपकरण प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसके पश्चात, भारतीय सैन्य दस्ते के कौशल, ऊर्जावान योग प्रशिक्षण और नागालैंड जनजातीय के उत्साहपूर्ण नृत्य के साथ-साथ शस्त्र रहित शानदार प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। चीनी दल ने सैन्य अकादमी परिसर के भीतर लड़ाई के दौरान निशानेबाजी और अवरोध वार्ता कौशल का प्रदर्शन किया।