मुंबई (18सितंबर2015) महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार अचानक शीना बोरा मर्डर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लेने की घोषणा कर दी । कुछ दिनों पूर्व मामले की जांच में मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त राकेश मारिया के बीच में तबादला कर दिये जाने को लेकर हो गई ।
से सरकार के इस निर्णय को मुंबई के आला पुलिस अधिकारियों के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी घोषणा अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पी बख्शी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में की । उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को मामले की तफ्तीश सौंपने में मामले के आर्थिक कोणों को भी संज्ञान में लिया गया है ।
बख्शी ने कहा कि सरकार मारिया के ट्रांसफर को मामले की जांच से जोड़ने वाली खबरों से चिन्तित थी। उन्होने कहा कि सरकार जनता को यकीन दिलाना चाहती है कि उसकी मामले में दखल देने में कोई दिलचस्पी नहीं है। दूसरी तरफ वह पूर्वाग्रहों से मुक्त जांच भी चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से परामर्श करने के बाद यह फैसला किया गया ।