किरतपुर/बिजनौर (8 जुलाई 2016)- किरतपुर के जाने माने शिक्षाविद और समाजसेवी क़ाज़ी शुजाअत अली सिद्दीक़ी उर्फ अच्छे मियां अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को उनका इंतक़ाल हो गया है।
काफी अर्से से मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे क़ाज़ी शुजाअत अली किरतपुर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके में अपनी साफ और ईमानदार छवि की वजह समाज में काफी मोहतरम माने जाते थे। काज़ी शुजाअत अली किरतपुर के बाइज्जत घराने से ताल्लुक़ रखते थे। सिसासी हल्के में खासी अहमियत रखने वाले नेता तारिक़ अली सिद्दीक़ी और हारिस अली सिद्दीक़ी के बड़े भाई शुजाअत अली सिद्दीक़ी समाज में खासतौर से मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रसार की समर्थक थे। जिसके लिए उन्होने हमेशा कोशिश की। क़ाज़ी शुजाअत अली सिद्दीक़ी के इंतक़ाल पुर मलाल से इलाके़ के लोगों में खासा रंज पाया जाता हैं। उनकी नमाज़ ए जनाज़ा में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
(किरतपुर से मौहम्मद महरान की रिपोर्ट)