Breaking News

शिक्षाविद और समाजसेवी शुजाअत अली का इंतक़ाल-ए-पुर मलाल

shuzat ali kiratpurकिरतपुर/बिजनौर (8 जुलाई 2016)- किरतपुर के जाने माने शिक्षाविद और समाजसेवी क़ाज़ी शुजाअत अली सिद्दीक़ी उर्फ अच्छे मियां अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को उनका इंतक़ाल हो गया है।
काफी अर्से से मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहे क़ाज़ी शुजाअत अली किरतपुर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके में अपनी साफ और ईमानदार छवि की वजह समाज में काफी मोहतरम माने जाते थे। काज़ी शुजाअत अली किरतपुर के बाइज्जत घराने से ताल्लुक़ रखते थे। सिसासी हल्के में खासी अहमियत रखने वाले नेता तारिक़ अली सिद्दीक़ी और हारिस अली सिद्दीक़ी के बड़े भाई शुजाअत अली सिद्दीक़ी समाज में खासतौर से मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रसार की समर्थक थे। जिसके लिए उन्होने हमेशा कोशिश की। क़ाज़ी शुजाअत अली सिद्दीक़ी के इंतक़ाल पुर मलाल से इलाके़ के लोगों में खासा रंज पाया जाता हैं। उनकी नमाज़ ए जनाज़ा में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
(किरतपुर से मौहम्मद महरान की रिपोर्ट)

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *