नई दिल्ली(11 जुलाई 2016)- शांति, सौहार्द और भाईचारे के लिए स्वराज अभियान ने भी अपनी कोशिशें शुरु कर दीं हैं। इसके लिए का दो-दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन किया जा रहा है। स्वराज अभियान की अमन कमेटी का यह कार्यक्रम 16 एवं 17 जुलाई को पटेल धर्मशाला, तेलियाबाग़, वाराणसी में आयोजित होगा।
स्वराज अभियान की ये कोशिश ऐसे समय में जब देश के लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक विविधता, वैज्ञानिक सोच, लोगों की आस्था और सामाजिक ताने-बाने पर लगातार हमले हो रहे हैं, बेहद खास हो जाती है। स्वराद अभियान के मीडिया प्रभारी आय़ुतोष द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक़ स्वराज अभियान ने 16 एवं 17 जुलाई को दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया है। यह शांति अधिवेशन स्वराज अभियान की अमन समिति द्वारा वाराणसी के पटेल धर्मशाला में आयोजित होगी। रिलीज़ के मुताबिक़ स्वराज अभियान ने हमेशा इस बात पर गंभीर चिंता व्यक्त की है कि कैसे धर्म का उपयोग एक राजनितिक औजार के रूप में और नफरत एवं आतंक के विभाजनकारी एजेंडा को आगे बढ़ाने में हो रहा है। वाराणसी में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्देश्य शांति, सौहार्द और भाईचारा के लिए काम कर रहे समान सोच वाले व्यक्तियों और संगठनों के फोरम को मजबूत करना है। इस उद्देश्य से स्वराज अभियान की अमन समिति ने सौहार्द के लिए काम करने वाले सभी संगठनों एवं नागरिकों को आमंत्रित किया है कि ‘शांति की छतरी’ को मजबूत बनाने के लिए दो दिनों के इस कार्यक्रम से जुड़ें।