विश्व हृदय दिवस पर कोलंबिया एशिया हास्पिटल्स का गाजियाबाद मे वॉकेथन
गाजियाबाद, 27 सितंबर, 201)-विश्व हृदय दिवस पर कोलंबिया एशिया हास्पिटल्स ने किया वाकेथन(सैर ) का आयोजन कोलंबिया एशिया हास्पिटल, गाजियाबाद की द्वारा आयोजित वाकेथन में रविवार को बड़ी तादाद में गाजियाबाद के लोगों ने हिस्सा लिया। इस वाकेथन का मकसद दिल को सेहतमंद बनाने के लिए स्वस्थ खानपान की आदतों और नियमित रूप से शारीरिक सक्रियता जैसे लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना था।
बदलते रहनसहन के कारण कार्डियोवैस्क्यूलर रोग कहीं ज्यादा खतरनाक हो चुका है, भारत के शहरी लोग पश्चिमी लाइफस्टाइल और खानपान आदतें अपनाने लगे हैं, लेकिन वे सेहत के बारे में उच्च स्तर की सजगता नहीं अपना पाए हैं । वाकेथन का मकसद लोगों को दिल और इसकी सेहत के महत्व के बारे में जागरूक करना तथा कार्डियोवैस्क्यूलर रोग से बचने के लिए नियमित शारीरिक सक्रियता बनाए रखने की जरूरत बताना है ।
विश्व हृदय दिवस के मौके पर वाकेथन पर जोर देने का मकसद नियमित रूप से टहलने, दौड़ने, जॉगिंग करने और व्यायाम करने जैसी आसान गतिविधियों को बढ़ावा देना है ताकि कार्डियो वैस्क्यूलर रोग का खतरा कम किया जा सके।
कार्यक्रम की शुरुआत गाजियाबाद के राजनगर सेंट्रल पार्क से 6 बजे हुई वाकेथन में हिस्सा लेने वालों का पंजीकरण किया गया और उनको टी-शर्ट वितरित की गई । कोलंबिया एशिया हास्पिटल, गाजियाबाद के कार्डियोलॉजिस्ट डा. संजय मित्तल और डा. राहुल रामटेकने कार्यक्रम मे हिस्सा लेने वालो को जानकारी कि दोषपूर्ण लाइफस्टाइल के कारण भारत में हृदय रोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसलिए इस खतरे को कम करने के लिए व्यायाम की जरुरत बढ़ गई है ।