ग़ाज़ियाबाद (08 जनवरी 2017)- आपकी सवारी पर नज़र रखने वाले चोरों पर अब पुलिस की नज़र है। गाजियाबाद पुलिस की मुस्तैदी के चलते वाहन चोरी के सात आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना पुलिस का दावा है कि उसने 07 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से चोरी के 10 वाहन और अवैध हथियार भी बरामद किये गये हैं।
दरअस्ल इन दिनों दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरों के कई गैंग सक्रिय हैं। आए दिन उठ रहे वाहनों और चोरों के आतंक से आम जनता त्रस्त है। इसी के मद्देनज़र गाजियाबाद पुलिस ने वाहन चोरी का वारदातों पर अंकुश लगाने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में थाना सिहानीगेट पुलिस ने चैकिंग के दौरान होली चाइल्ड चौराहे के पास से वाहन चोरी के 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक़ पकड़े गये आरोपियों के पास से चोरी की 07 कारें, 03 मोटर र्साइ किलें व अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में शरद चन्द शर्मा उर्फ जगदीश शर्मा उर्फ सोनू उर्फ लक्की नौशाद, संजय ,नाजिम, सलीम, धनुष धारी शर्मा और रिंकू शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 1 स्टीम कार नं. एच-03 सी-1091, एक वैगन आर कार नं. डीएल2एफएसी-0064, एक वैगन आर कार नं. डीएल9सीएन-0497, एक इण्डिका कार नं. डीएल3सीयू-4179, एक मारूति 800 कार नं. यूपी14ई-9262, एक मारूति 800 कार नं. डीएल3सीके-8849, एक सैन्ट्रो कार नं. डीएल2सीडब्लू-2868, एक अपाची मोटर साईकिल नं. यूपी14बीजे-3155, एक अपाची मोटर साईकिल नं. यूपी14एल-7329, एक डिस्कवर मोटर र्साइ किल नं. डीएल5एसबीके-9285 और दो तमंचे 12 बोर, 04 जिन्दा कारतूस और चार चाकू बरामद किये हैं।