Breaking News

वार्ड में विकास कराना कोई राजीव भाटी से सीखे

rajeev bhati parshadगाजियाबाद(26 सितंबर2015)- एक तरफ जहां नगर निगम के अनेक पार्षद अपने वार्डो में विकास कार्य नहीं करा पा रहे है, और उनके आवास पर क्षेत्रवासियों के आए दिन धरने-प्रदर्शन होते नजर आते हैं, और बेचारे पार्षद महोदय जनता से किये वादों को पूरा करने में असहाय साबित होते हैं। लेकिन वहीं कुछ ऐसे पार्षद भी हैं जो दिन रात एक करके क्षेत्र में विकास कार्यों को अपने अंजाम तक पहुंचाते हैं। इस तरह के पार्षद नगर निगम के प्रत्येक कार्यकाल में आते हैं तथा वह अपनी स्थायी जगह बना लेते हैं। ऐसे ही वार्ड 69 के पार्षद हैं राजीव भाटी। श्री भाटी ने अपने अब तक के तीन वर्ष के कार्यकाल में एतिहासिक विकास कार्य कराएं है। क्षेत्र की कई समस्याओं का स्थायी निराकरण कराया है। उनका कहना है कि उन्होंने चुनाव के पूर्व जनता के समक्ष जो भी वायदे किए थे उनमें से ज्यादातर पूरे कर लिए गए हैं। उनका कहना है कि बाकी जो थोडे- बहुत विकास कार्य शेष है उन्हें भी कराया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि जनप्रतिनिधि चाहे तो अधिकारियों पर आसानी से दबाव बना सकता है और जतना की भलाई के विकास कार्य करा सकता है।
इसके लिए जरूरत इस बात की है कि अधिकारियों से किस तरह से काम लिया जाए। वे अधिकारियों का काम लेना अच्छी तरह से जानते हैं। फिर चाहे सरकार किसी की भी रही हो उन्होंने विकास कार्य कराने में सफलता प्राप्त की है। उनकी पार्टी की तो पिछले पिछले 25 साल से सरकार ही नहीं आई है। इस स्थिति में काम विकास के कार्य कराना आसान नहीं था।

वार्ड में किराए गए प्रमुख विकास कार्यों पर एक नजर
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन
-द्वितीय ए ब्लाक
-सेंट मेरी स्कुल के चारों तरफ काली सडक का निर्माण
-चिल्डन पार्क में झूले तथा बैंच का कार्य
-ए ब्लाक,राम वाटिका पार्क शिव विहार में सीवर लाइन बदलवाई शालीमार गार्डन एक्सटेंशन
-द्वितीय बी ब्लाक
-एकता पार्क व चंद्रशेखर पार्क के सौंदर्यकरण, चाहर दीवारी,प्लास्टर मरम्मत का कार्य व पार्क के चारों तरफ इंटर लाकिंग का कार्य
-एकता पार्क से एसएम वल्र्ड तक,बी 106 से 112 तक काली सडक व इंटर लाकिंग का कार्य,
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-द्वितीय सी ब्लाक
-सी-18, से 309 व चौधरी राजपाल बंसल के मकान तक,सी 309से डबल टंकी पार्क रोड जनकपुरी तक, सी 25 से सी 42 तक महावीर पार्क सी 43 से सी 52 तक,सी 258 से सी 247 तक काली सडक का कार्य, सी 61 से 309 तक सर्विस लेन में इंटर लाकिंग टायल्स का कार्य
-डबल टंकी सरदार वल्लभ भाई पटेल,महावीर पार्क व भगत सिंह पार्क का सौंदर्यकरण
-भाटी चौक से डा सकलानी व भगत सिंह पार्क के चारों तरफ की दीवार का कार्य
-भाटी चौक से शहीदनगर नाले तक आरसीसी रोड का निर्माण
-भाटी चौक पर पुलिया का निर्माण शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक
-पुलिस चौकी रोड से शहीदनगर नाले तक काली सडक का निर्माण
-गुरूद्वारा व जैन मंदिर के सामने,राधा किशन पार्क के सामने सडक निर्माण का कार्य
-गेट नंबर दस पर पुलिया का निर्माण

गणेशपुरी
-शिव चौक के पास प्रधन हरवीर की गली के अंदर इंटर लाकिंग का कार्य तथा पानी की पाइप लाइन बदलवाने का कार्य
-रतन की आटे की चक्की के सामने पुलिया का निर्माण कराना
-गणेशपुरी जी ब्लाक में 10 एचपी का मोटर लगवाने का कार्य
-नाले की पटरी से एकता पुलिया तक आठ पुलियों का निर्माण कराना

भाटी का परिचय
राजीव भाटी मूल रूप से निकटवर्ती राजपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने संस्कृत से एमए किया तथा बीएड की। 1987 से शालीमार गार्डन में रहते हैं। राजीव भाटी शिक्षित राजनीतिज्ञ के साथ साथ धार्मिक प्रवृति के जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता के सहयोग से जगदंबा मंदिर का निर्माण भी कराया।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *