नई दिल्ली (28 सितंबर2015)-केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाई एस चौधरी और डा. हर्षवर्धन ने पीएसएलवी सी 30 के सफल प्रक्षेपण पर सभी वैज्ञानिकों को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी है। प्रक्षेपण वाहन ने दूसरे देशों के छह अन्य कस्टमर उपग्रहों के साथ एस्ट्रोसैट उपग्रह को सफलतापूर्वक उनकी संबंधित कक्षाओं में स्थापित कर दिया है।
उन्होने आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसएचएआर) में पहले लॉन्च पैड पर वैज्ञानिकों के साथ इस प्रक्षेपण को दिलचस्पीपूर्वक देखा था। बाद में उन्होंने कहा हम सभी को देश के विकास के लिए और लोगों की समस्याओं के निपटान के लिए विज्ञान को आगे बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए।
डाहर्षवर्धन ने गोवा के तट से दूर महासागर में अनुसंधान पोत सिंधु साधना के बोर्ड पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस खुशी को देशवासियों के साथ बांटता चाहते हैं क्योंकि हम खगोलीय विज्ञान में भावी अनुसंधान के लिए अग्रसर हैं ।