ग़ाज़ियाबाद (01 मई 2017)- गरीब हो या कोई बेरोज़गार, रोटी के लिए नहीं रहेगा मोहताज। ये कहना है रोटी बैंक का। ग़ाज़ियाबाद मे शुरु हुए रोटी बैंक टीम ने दूसरे हफ्ते भी सफलतापूर्वक रोटियां गरीबों में वितरित करके समाज की सेवा के प्रति अपना दृढ़ संकल्प प्रदर्शित किया। दरअसल ग़ाज़ियाबाद रोटी बैंक का शुभारम्भ 23 अप्रैल 2017 को हुआ था ।
रोटी बैंक एक ऐसी सस्था है जो की प्रत्येक रविवार को घरों से 12 से 4 बजे के बीच रोटियां इकट्ठी करती है। उसके बाद टीम की महिला सदस्य 4 रोटियों सब्जी, अचार एवं गुड़ के साथ पैकेट्स बनाती है। फिर यह पैकेट्स टीम के पुरुष सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन, झुग्गी झोपड़ियों, कोढ़ी आश्रम तथा बस स्टैंड पैर जरूरतमंदों को बांटी.जाती हैं।
इस सप्ताह प्रीती सागर ,राष्ट्रीय मंत्री भारत तिब्बत सहयोग मंच और डॉक्टर प्रियंका, इंदिरापुरम की प्रख्यात डॉक्टर ने भी टीम का साथ दे कर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अंकुर त्यागी, सलाहकार समिति अध्यक्ष, प्रीती सागर जी एवं डॉ प्रियंका जी को विशाल त्यागी, जिला सयोंजक ने रोटी बैंक टीम के साथ सम्मानित किया। टीम के सदस्यों में विशाल त्यागी जिला सयोंजक, ईशू श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, अंकुर त्यागी सलकर समिति अध्यक्ष, सौरभ राय वर्किंग समिति अध्यक्ष, विवेक कौशिक उप जिला सयोंजक, अंकित शुक्ल उप जिला सयोंजक, मयंक त्यागी, अनुराग त्यागी,कमल,विवेक त्यागी, शोभित श्रीवास्तव, अश्विनी त्यागी, नितिन भरद्वाज,पारुल भरद्वाज, पूजा त्यागी, नेहा त्यागी, विद्या शर्मा, पायल त्यागी, पारुल सिंह, सपना भाटिया, नीता त्यागी अंशु सक्सेना ने इस महान कार्य में अपना योगदान दिया।