नई दिल्ली (18नवंबर2015)- रेलवे ने किया न्यूनतम किराए में वृद्धि का ऐलान प्लेटफार्म टिकट के बराबर हुआ न्यूनतम । रेल मंत्रालय ने प्लैट फॉर्मों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लैट फार्म टिकट का मूल्य 5 रुपये से 10 रुपये करने की घोषणा की थी। लेकिन यह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका क्योंकि यात्री प्लैट फार्म टिकटों को खरीदने की जगह 5 रुपये का न्यूनतम किराया टिकट खरीदने लगे थे।
इसलिए रेलवे ने न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये करने का निर्णय लिया है। यह 20-11-2015 से लागू होगा। यह वृद्धि न्यूनतम किराये को प्लैट फॉर्म टिकट के मूल्य के बराबर लाने के लिए की गई है। यह वृद्धि केवल गैर उपनगरीय सेवाओं की दूसरी श्रेणी के लिए है। आशा की जाती है कि इस कदम से प्लैट फॉर्मों पर भीड़ में कमी आएगी।