नई दिल्ली (3 जनवरी2016)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पंजाब के पठानकोट में वायुसेना बेस पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।
राष्ट्रपति ने पराक्रम और साहस के साथ आतंकवादियों का मुकाबला करने वाले हमारे जवानों की सराहना की है। उन्होंने सुरक्षा बलों से हमारे देश की शांति और सुरक्षा को किसी भी प्रकार की चुनौती के खिलाफ सतर्क रहने का भी आह्वान किया है। उन्होंने हमले में प्राण गंवाने वाले हमारे जांबाज जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।