नई दिल्ली (9 दिसंबर2015)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को यहां विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले एक समारोह में उस्ताद दस्तकारों को 21 शिल्प गुरू एवं 59 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह पुरस्कार दस्तकारी और भारतीय हस्तशिल्प में अमूल्य योगदान करने के लिए उस्ताद दस्तकारों को प्रदान किये जाते हैं। शिल्प गुरू पुरस्कार के अंतर्गत सोने का सिक्का, दो लाख रूपये नकद, ताम्रपत्र, अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कारों के अंतर्गत एक लाख रूपये नकद, ताम्रपत्र, अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं।