नईदिल्ली (4मार्च2016)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को जामनगर (गुजरात) में भारतीय वायु सेना की119 हेलीकॉप्टर यूनिट और 28 उपकरण भंडार(डिपो) को प्रसिडेंट स्टैंडर्ड और कलर प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि वायु सेना भारतीय दायरे में आने वाले आकाश की सुरक्षा के साथ राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने के अपने कर्तव्य को बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं। वायु सेना प्राकृतिक आपदाओं के समय नागरिकों को सहायता पहुंचाने के अपने फर्ज को बाखूबी अंजाम देते हैं।