नई दिल्ली (3मार्च2016)-सरकार ने वर्ष 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाने के लिए सेतु भारतम परियोजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 4 मार्च, 2016 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने पत्रकारों को बताया कि इस परियोजना के तहत 208 स्थानों की रेल ओवर ब्रिज या अंडरपास निर्माण के लिए पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 10,200 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त के अलावा पुराने पुलों को हटाने के लिए 1500 नए पुलों का निर्माण करने का भी प्रस्ताव है।