नई दिल्ली (13 नंवबर2015)-टार्गेट ओलम्पिक पोडियम (टीओपी) योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) से ओलम्पिक 2016 की तैयारी के रूप में प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को चुना गया है। विशिष्ट प्रशिक्षण के लिये उन्हें 60 लाख रूपये का बजट आबंटित किया गया है। उन्होंने कोचिंग शुल्क और अन्य प्रशिक्षण खर्च के भुगतान के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय से वित्तीय मदद देने का अनुरोध किया था। यह देखा गया कि उनके निजी कोच क्रिश्चियन फिल्होल (फ्रांस) की सेवाएं लेने के लिए उनके और कोच के बीच समझौता हुआ है। सहायक व्यक्तियों के रहने, यात्रा और सेवाओं सहित अन्य प्रशिक्षण खर्च पर भी ध्यान दिया गया।