हैदराबाद (12जुलाई2015)- राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर पर लगातार पिछड़ते और प्रशासनिक स्तर पर उपेक्षित होते जा रहे मुस्लिम समाज की नई आवाज़ बनती जा रही राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने अब हैदराबाद में भी अपनी जड़ें जमानी शुरु कर दीं हैं।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल यानि आरयूसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी ने हैदराबाद में लोगों से कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया और आरयूसी की पॉलिसियों से अवगत कराया। उन्होने हैदराबाद के प्रेस क्लब में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर मौलाना आमिर रशादी ने रहबर सोसाइटी की तरफ से आयोजित गोष्ठी को संबोधित किया। इस संगोष्ठी में ब्याज पर पैसे लेने और देने के खिलाफ इस्लाम के नज़रिए से लोगों को रु ब रु कराया।
इस मौके पर एमबीटी लीडर अमजद उल्लाह ख़ान, अलहिरा फाउंडेशन के चेयरमेन मौहम्मद मुख़्तार अली ख़ान, मौलाना ताहिर जमील, आबिद शा वली समेत काफी तादाद में लोग मौजूद थे।