नई दिल्ली (30नवंबर2015)-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 30 नवंबर से दो दिसंबर, 2015 तक गुजरात और दीव की यात्रा करेंगे।
राष्ट्रपति अमूल के स्टेट-ऑफ-आर्ट फीड निर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और 30 नवंबर, 2015 को सृजनशील बच्चों को डा. एपीजे अब्दुल कलाम आईजीएनआईटीई पुरस्कार प्रदान करेंगे। वह इसके साथ-साथ आईआईएमए संकाय और छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे। पहली दिसंबर, 2015 को वह साबरमती आश्रम जाएंगे और इसके संग्रह एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वह गुजरात विद्यापीठ के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे और दीव में समुद्र तट उत्सव (बीच फेस्टिवल) का उद्घाटन करेंगे। वह दो दिसंबर, 2015 को दिल्ली लौटने से पूर्व द्वारिकाधीश मंदिर का दौरा करेंगे।