नई दिल्ली (14नवंबर 2015)राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने शनिवार को नई दिल्ली में 35वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले, आईआईटीएफ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में, राष्ट्रपति ने कहा कि आईआईटीएफ 2015 वैश्विक भ्रातृत्व के लिए एक आदर्श मंच प्रस्तुत करता है जो शांति और समृद्धि को बढ़ाने के लिए व्यापार संबंधों में अपने हितों को सांझा करते हैं। उन्होंने कहा कि समग्र आर्थिक विकास और सामाजिक उन्नति के लिए भारत के प्रयास बहुत से विकासशील देशों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त कर चुके हैं। उन्होने कहा कि यह समय भारत में महान अवसरों का है । भारत सरकार के द्वारा हाल में की गयी कई महत्वपूर्ण पहलों के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं और इनसे प्रमुख क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न हुआ है। आईआईटीएफ सरकार, उद्योग, शिल्पियों, हस्तशिलपियों और बुनकरों के बीच सहयोग के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित, रक्षित और संवर्धित करने का प्रयास है। आईटीपीओ ने इस वर्ष आगन्तुकों के लिए अनेक उन्नत सुविधाएं पेश की हैं। उन्होंने उन्नत साजो सामान और सुविधाओं के साथ मेले का आयोजन करने के लिए आईटीपीओ और इसकी सहायक एजेंसियों की सराहना की ।