नई दिल्ली (18 अक्तूबर 2015) पूर्वी दिल्ली। बाला जी रामलीला सीबीडी ग्राउंड, कड़कड़डूमा का सफल आयोजन हो रहा है शनिवार को लीला मंचन के दौरान श्री गणेश पूजन से सुभारम्भ हुआ इस के लंका में रावण दरबार में सरूपंखा से मिलना, रावण द्वारा हवाई मार्ग से सीता हरण, भगवान श्री राम और लक्षमण जी द्वारा वनों में सीता जी की खोज, जटायू और रावण का हवाई मार्ग में युद्ध ,जटायू वध, भगवान श्री राम जी का सबरी से मिलन, सबरी के झूटे बेर खाने, भगवान श्री राम और पवन पुत्र हनुमान जी के मिलन की लीला की गई इस अवसर पर आर एस एस के नेता अलोक कुमार ,पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री महेश गिरी, पूर्व मंत्री डॉ नरेन्दर नाथ, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, ज़ोन चेयरमैन महेंदर आहूजा, ने भगवान श्री राम जी की आरती की। इस मौके पर रामलीला कमेटी की तरफ से लीला मंत्री भगवत रस्तोगी, मुकेश गुप्ता महामंत्री, सतीश अग्रवाल प्रधान, यतेन्द्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश अग्रवाल चेयरमैन , सी ए दिनेश गुप्ता, अलोक गुप्ता विजय खण्डेलवाल विपिन कपूर उपस्थित थे।
इस मौके पर लीला मंत्री भगवत रस्तोगी ने कहा कि इस बार रामलीला पूरी तरह से डिजीटल इण्डिया के साथ चल रही है जहा रामलीला फ़ेसबुक ट्विटर और नेट पर लाइव दिख रही है ।