गाजियाबाद(2सिंतबर2015)- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक रविवार को गाजियाबाद आ रहे हैं। राज्यपाल वरदान सेवा संस्थान के नवनिर्मित वरदान मल्टि स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। 170 बैड वाला यह अस्पताल मेरठ पर भट्टा नं-5 के पास बनाया गया है।
वरदान सेवा संस्थान के मंत्री कमलेश कुमार ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता मे बताया कि यह अस्पताल गाजियाबाद व आसपास के जिलों के जनता को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की नीयत से निर्मित किया गया है। जो 9000 वर्ग गज भूमि पर बनाया गया है। करीब एक लाख वर्ग फिट भूमि बिल्डिंग बनाई गई है, जिसमें 170 बैड की सुविधा अस्पताल में रहेगी। उन्होने बताया कि अस्पताल में मैडिसिन सर्जरी स्त्री रोग, जच्चा बच्चा, हड्डी रोग, दंत रोग, त्वचा रोग, ईएनटी एंव बाल रोग आदि की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा पैथोलॉजी सैंटर रिडियोलॉजी सैंटर इमरजंसी एंव आईसीयू की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी।
श्री कमलेश ने बताया कि अस्पताल में सामान्य ओपीडी शुल्क 50- रुपए रहेगा जबकि जनरल वार्ड में प्रतिदिन का खर्चा 600 रुपए का रखा गया है जिसमें दवाई शामिल नहीं है। कमलेश ने बताया कि अस्पताल का उद्घाटन राज्यपाल द्वारा दिन में 3-30 बजे किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह तथा संत श्री विजय कौशल महाराज अतिथि के रूप में शरीक होंगे।
प्रेस कांफ्रेस में ललित जायसवाल, अशोक सिंघल. सुधीर मोहन मित्तल, विपुलस कुमार, विजय शंकर, एंव तरुण शर्मा भी उपस्थित थे।