Breaking News

रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों मे नहीं:निरंकारी बाबा हरदेव सिंह

सूर्यनगर(19जुलाई 2015)-संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में निरंकारी मिशन के स्थानीय शाखा सूर्यनगर सैक्टर.30 द्वारा आयोजित रक्तदान एवं जांच शिवरि में निरंकार श्रद्धालुओं सहित स्थानीय नागरिकों ने बढ़.चढ़ कर भाग लिया।santnirankari blood donation canp

शिविर में लगभग 141 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया जबकि 202 लोगों ने स्वयं को रक्तदान हेतु रजिस्टर कराया। रक्त एकत्रित करने हेतु एम.एम.जी हॉहस्पटल गाहियाबाद एवं डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल दिल्ली से कुशल डॉक्टर्स की टीम ने अहम भूमिका निभाई तथा रक्तदाताओं के स्वास्थ की जांच भी की। शिविर में एक्यूपंचर एंड सुजुको थेरेपी के लिए निःशुल्क स्टॉल भी लगाया गया था।नसमस्त गतिविधियों को मिशन के रक्तदान शिविर में महेश गिरि जी ;सांसद पूर्वी दिल्ली राम निवास गोयल जी ;स्पीकर दिल्ली विधानसभा एवं विधायक.शाहदरा श्रीमहत राज देवी चौधरी ;उ.प्र. राज्य महिला आयोग स्थानीय पार्षद ;सूर्यनगर एस. एल. खुराना ;सदस्य कार्यकार्रणी समिति संत निरंकारी मण्डल आदि रक्तदान शिविर में अनेकों गणमान्य सज्जन भी पधारे। स्थानीय संयोजक एम.डी. जोशी जी ने आये हुए सभी सज्जनों का निरंकारी मिशन की ओर से हार्दिक स्वागत व आभार प्रकट किया। रक्तदान शिविर स्थल सूर्यवनगर मेन क्रॉसिग स्थित रघुनाथ मंकदर में जहां एक ओर मंकदर में पुजा.पाठ हो रहे थे वहीं मंकदर के प्रांगण में आध्याहत्मक हनरंकारी सत्संग भी चल रहा था। आये हुए गणमान्य नागररकों ने सत्संग में सद्गुरु का पावन आशीवावद प्राप्त ककया एवं अपने सम्बोधन में हनरंकारी बाबाजी की हशक्षाओं तथा हनरंकारी हमशन द्वारा समाज को कदये जा रहे योगदानों एवं मानवीय सेवाओं की भूरर.भूरर प्रशंसा भी करी। सत्संग में स्थानीय बच्चों ने सांस्कृ हतक कायवक्रम भी प्रदर्शशत ककए। श्री एस0 एल0 खुराना जी ने सत्संग की अध्यक्षता की तथा आई हुए साध संगत को संबोहधत करते हुए कहा कि मिशन निरंतर सामाजिक उत्थान हेतु सतत प्रयत्नशील है। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश, रक्त नाड़ियों में बहे नालियों मे नहीं को आज निरंकारी भक्त पूरे विश्व में चरितार्थ करने मे अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। ज्ञातवा हो कि निरंकारी मिशन 1986 से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान कर रहा है। आज तक मिशन ने 4000 से अधिक रक्तदान शिवरों में 7 लाख यूनिट से भी अधिक रक्तदान किया है। इस प्रकार से भारतवर्ष में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली संस्थाओं में निरांकारी मिशन अग्रणीय है।
sant nirankari mission

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *