Breaking News

मोदीनगर में बुज़ुर्ग महिला की हत्या से उठा पर्दा-लूट के माल समेत दो लोग गिरफ्तार

modinagar police disclosed murder case
गाजियाबादमोदीनगर(2अगस्त2015) – घरों में अकेले रह रहे बुज़ुर्गों जैसे असहाय लोगों को निशाना बनाने वाला गिरोह आजकल समाज के लिए सिरदर्द बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला मोदीनगर में भी सामने आया जब पिछले गुरुवार को मोदी नगर के लोअर बाजार में घर में घुस कर लुटेरों ने एक कपडा व्यापारी की विधवा मां हरविंदर कौर की लूट के बाद गला रेत हत्या कर दी थी। इस घटना ने न सिर्फ मोदीनगर की आम जनता को हिलाकर रख दिया था बल्कि पुलिस महकमे को झकझौर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक जगत राम जोशी के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में महज़ 72 घंटे के दौरान ही वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के हाथ लगे आरोपियों में आसिफ और नितिन की निशानदेही पर लूटे गये लगभग दस लाख के सोने के गहनों समेत एक चाकू भी बरामद हुआ है।
मोदीनगर थाना प्रभारी दीपक शर्मा की टीम ने हत्याकांड की जांच के बाद मिलने वाले सुराग के आधार पर दो अभियुक्तों को पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके द्वारा लूट का माल बरामद कर लिया है। दरअसल लंदन में रहने वाली मृतिका की बेटी जब पिछली बार घर आई थीं तो वह अपने सोने के गहने आदि यहीं घर छोड़ गई थी। हरविंदर कौर हत्याकांड के खुलासे से स्थानीय पंजाबी समाज और संगठनों ने राहत की सांस ली है। वारदात के खुलासे पर पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर,महामंत्री लोकेश ढोढी,सुनिल चावला, जे एस जग्गी, प्रदीप कुमार, बल्लवंत सिंह,राजकुमार खुराना आदि ने पुलिस आई जी जोन आलोक शर्मा,पुलिस डी आई जी रमित शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश पांडेय,पुलिस उपाधीक्षक जगत राम जोशी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा का आभार प्रकट किया और उनका स्वागत किया। पंजाबी संगठन ने पुलिस टीम को बतौर इनाम ग्यारह हजार रूपए की भेट देने की घोषणा की है।
muredr case solved in modinagarहरविंदर कौर हत्याकांड के खुलासे और लूट के गहनों की बरामदगी पर आई.जी ज़ोन और डी.आई.जी. मेरठ ने थाना पहुंच कर प्रभारी दीपक शर्मा और उनकी टीम को बधाई दी है। आईजी जोन आलोक शर्मा ने पुलिस टीम को बतौर इनाम पहन्द्र हजार रूपए और डीआईजी ने दस हजार रूपए जबकि एसएसपी गाजियाबाद धर्मेंद्र यादव ने पांच हजार रूपए दिये हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि डीजीपी उत्तर प्रदेश जगमोहन यादव ने भी इस हत्याकांड से पर्दा उठाने पर पुलिस टीम को बीस हजार रूपए देने का ऐलान किया है। ig alaok sharam in modinagar murder case

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *