मेरठ(30अगस्त2015)- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक का कहना है कि मैं किसी का विरोधी नहीं बल्कि विकास का पक्षधर हूं। उन्होने कहा कि मेरा सरकार से कोई विरोध नहीं है। बल्कि प्रदेश का विकास होना चाहिए यही मेरा मानना है।
मेरठ पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने कहा मैं विकास का पक्षधर हूं न कि सरकार का। उन्होने कहा कि किसी का विरोध करने के बजाए हम चाहते हैं कि प्रदेश का विकास हो। साथ ही राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि मै मुलायम सिंह यादव अथवा सरकार का विरोधी नहीं हूं सिर्फ विकास का पक्षधर हूं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सरकार और राम नाईक के बीच दिख रही रस्साकशी को लेकर चर्चा थी कि कहीं ये एक दूसरे के विरोधी तो नहीं। शायद इसी के मद्देनज़र राम नाईक ने ऐसी सफाई दी है।