नई दिल्ली(6अगस्त2015)- पिछले दिनों रोहंगिया मुस्लिमों पर कथिततौर पर अत्याचार की चर्ताओं के बाद इन दिनों म्यांमार भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। दैवीय आपदा से जूझ रहे म्यामांर की जनता की राहत के लिए भारत ने मानवीय आधार पर और म्यामांर की मदद की मांग पर भारत ने राहत सामग्री भेजने का फैसला लिया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक़ म्यांआमार सरकार के अनुरोध पर भारत ने अपने पड़ोसी देश म्यांआमार को राहत सामग्री सप्लारई भजने का फैसला किया है। गौरतलब है कि म्यांतमार में पिछले कुछ दिनों से वर्षा के कारण भारी बाढ़ आ गई है। त्वलरित राहत कार्रवाई की दृष्टि से भारत ने 100 टन चावल, नूडल्सि के दस हजार पैकेट और दस टन क्लोोरिन टेबलेट, डायरिया रोधी टैबलेट तथा अन्य जीवन रक्षक दवाओं का प्रबंध किया है।
भारत की राहत सामग्री म्यानमांर ले जाने वाले तीन विमान कल सबेरे उड़ान भरेंगे और म्यांममार के मैन्डले तथा कलेली में सप्लािई उपलब्धा कराएंगे।