मैनपुरी(6सितंबर2015)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रविवार को उनके पिता सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मंच पर फटकार लगाई। मुलायम ने मंच पर अखिलेश यादव से जवाब तलब किया।दरअसल मैनपुरी में एक सैनिक स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव भाषण दे रहे थे। मंच पर ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। अपने भाषण के बीच में मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को माइक के पास बुलाकर पूछा ये सैनिक स्कूल कब तक बनेगा?
इस पर अखिलेश ने जवाब दिया इसी तारीख को एक साल बाद। अखिलेश के इस जवाब पर मुलायम सिंह भड़क गए। मुलायम ने इस पर उनसे कहा कि एक साल में नहीं, इसे 8 महीने में बनाया जाए।
इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने मंच से अखिलेश को ताकीद करते हुए कहा कि राज्य की जिन 18 जिलों को आदर्श बनाना है उसमें मैनपुरी सबसे आगे हो, आदर्श जिले में सारी सुविधाएं हों।
ऐसा पहली बार नहीं है जब मुलायम ने किसी पब्लिक मीटिंग में सीएम अखिलेश यादव को डपटा हो। मई, 2014 को जब लखनऊ में मेट्रो डिपो का शिलान्यास किया गया था, उस कार्यक्रम में भी मुलायम ने अखिलेश से कहा था कि शिलान्यास तो हो गया मेट्रो कब चलेगी। इस पर मंच से ही अखिलेश यादव ने कहा था कि तीन साल में चलाएंगे। इस पर मुलायम ने कहा था कि नहीं इसे डेढ़ साल में चलवाओ। चाहे रात-दिन काम करना पड़े।