लखनऊ (22फरवरी 2016)-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कारोबारी प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। इससे यहां बड़ी मात्रा में निवेश आ रहा है। प्रदेश के विकास के लिए काम करने वालों को हर तरह की सुविधा और मदद के लिए सरकार तत्पर है।
मुख्यमंत्री आज जनपद मथुरा के छाता में अशर ग्रुप के 18 मेगावाट बायोमास आधारित पावर प्लाण्ट एवं विश्व के प्रथम सिलिका प्लाण्ट के भूमि पूजन एवं शिलान्यास अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब व किसानों के विकास से ही प्रदेश व देश तरक्की करेगा। राज्य सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए हर सहयोग व सुविधा प्रदान करने का कार्य किया गया है। प्रदेश के 45 लाख गरीब परिवारों को समाजवादी पेंशन से जोड़ा गया है। अगले वित्तीय वर्ष में 55 लाख गरीब परिवारों को इससे जोड़ा जाएगा। बेरोजगारों के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर मुहैया कराया जा रहा है।