मुंबई (14 सितंबर 2015) मुंबई लोकल ट्रेनों में हुए सीरियल धमाकों के मामले में सेशन कोर्ट सोमवार को सजा पर फैसला सुना सकती है। मामले पर सोमवार को अदालत में सजा पर बहस होगी। अगर बहस पूरी हो जाती है तो फैसला सोमवार को ही सुना दिया जाएगा। घटना के 9 साल बाद अदालत ने 13 में से 12 आरोपियों को दोषी करार दिया था।
काबिले गौर है कि 9 साल पहले 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेन में सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिसमें 187 लोगों की मौत हुई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यह धमाके प्रेशर कुकर बम से कराए गए थे। पहला धमाका दोपहर को हुआ था,इसके थो़डी ही देर बाद माटुंगा, बांद्रा, खार, जोगेश्वरी, बोरीवली तथा भायंदर के पास उपनगरीय ट्रेनों में धमाके हुए। इन धमाकों में 188 लोगों की मौत हुई थी और आठसौ से ज्यादा घायल हुए थे।