मुंबई: ज़हरीली शराब का क़हर एक बार फिर कई लोगों की मौत का सबब बनकर सामने आया है। इस बार शराब का तांडव मुंबई में देखने को मिला है। मुंबई के मलाड इलाक़े में ज़हरीली शराब पीने से कई घरों में मौत का संन्नाटा पसर गया है। मरने वालों की तादाद में लगातार इज़ाफा हो रहा है और अब मुंबई के मलाड में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 84 हो गई है और इस घटना के सिलसिले में उत्पाद विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी के मुताबिक़ अब तक इस घटना में मरने वालों की संख्या 84 हो गई है और नगर के आठ विभिन्न अस्पतालों में 34 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
यह हादसा बुधवार की रात उपनगरीय मलाड इलाके के गामदेवी जुरासिक पार्क के पास लक्ष्मीनगर झुग्गियों में सामेन आया था।
पुलिस इस मामले में पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इस घटना की मुख्य आरोपी मणिका बाई अभी भी फरार है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने मिलावटी शराब के सिलसिले में मणिका बाई उर्फ अक्का के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन वह जमानत हासिल करने में सफल रही थी।