गाजियाबाद (5 नंवंबर2015)- वैसे तो हर अपराधी अपने शिकार को काबू करने के लिए कई तरह के हतियार रखात है लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे गैंग को बेनक़ाब किया है जो मार्शल आर्ट की मदद से लूट को अंजाम देता था।
पुलिस के मुताबिक़ थाना साहिबाबाद ने चैकिंग के दौरान चन्द्रनगर चौराहे से ऐसे गैंग को धर दबोचा जो कि मार्शल आर्ट के बलबूते पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था । एक पत्रकार वार्ता में गाजियाबाद के एएसपी आशीष जायसवाल ने बताया कि इस गैंग का एक मेंबर मार्शल आर्ट जानता था जिसकी मदद से वो अपने शिकार की गर्दन पर वार करते उसको काबू कर लेता था। जिसके बाद लूट का अंजाम दिया जाता था।
पुलिस के अनुसार मार्शल आर्ट में पारंगत राजू थापा चलती मोटरबाइक पर बैठे व्यक्ति की गर्दन को इस प्रकार दबोचता था कि व्यक्ति बेहोश हो जाता था । इस बीच वह माल पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो जाते थे । पुलिस ने इस मामले में आमिर, आलम, गुलजार, शमीम, शहज़ाद, को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से आठ मोटरसाइकिल, दो स्कूटी,एक सोने की चेन , एक आईकार्ड, पैन कार्ड, हजारों रुपये, और तीन चाकू बरामद किये है।