गजियाबाद (12 जुलाई 2015)- रक्त दान महादान है और मानव सेवा सबसे उपयुक्त माध्यम भी। यह मानना है संत निरंकारी चेरिटीबल फाउंडेसन का। सन्त निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान मे स्थानीय अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जहां स्वेच्छिक रूप से 230 यूनिट रक्त संग्रह किया गया रक्तदान शिविर का उद्धाटन अपर नगर आयुक्त डी0के0 सिन्हा ने किया। उदधाटन सम्बोधन मे उन्होने कहा कि रक्तदान महादान होता है। जब आप दुसरों को जीवनदान देने के लिये रक्तदान कर रहे होते है तो यह कार्य मानवता के हित मे महान कार्यों मे श्रेष्ठ होता है। मानवता के प्रति ह्रदय मे प्रेम, करूणा, दया के भाव जाग्रत हो, आगे उन्होने कहा कि आज के समय मे यदि कोई मानवता की सच्ची सेवा कर सकता है तो वह रक्तदान करके ही कर सकता है। रक्तदान को इसलिये अमूल्य माना गया है। क्योकि रक्तदान किसी भी इन्सान की जिन्दगी बचाने मे सहायक सिद्व होता है। डीके सिंहा ने आगे कहा कि आज सन्त निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन जनहित मे बहुत बडा योगदान कर दे रहा है।
इस अवसर पर सन्त निरंकारी मण्डल शाखा गाजियाबाद के संयोजक एवं सैक्टर इन्चार्ज सतीश गांधी ने रक्तदान शिविरो कि पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह शिविर हर साल अप्रैल माह से शुरू होकर सितम्बर माह के मध्य लगाये जाते है। रक्तदान शिविरो की श्रंखला का शुभारम्भ स्वयं निरंकारी बाबा हरदेव सिहं महाराज के कर कमलों द्वारा दिल्ली मे एक विशाल रक्तदान शिविर के उदधाटन के साथ किया जाता है। यह रक्तदान शिविर 1986 से लगातार आयोजित किये जा रहे है। आज तक सन्त निरंकारी मिशन ने 4000 से अधिक रक्तदान शिविरो मे 7 लाख यूनिट से भी अधिक रक्तदान किया है पिछले वर्ष 2014 मे देशभर मे 486 रक्तदान शिविर लगाये गये जहां 69000 यूनिट से भी अधिक रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली से पधारे सन्त निरंकरी सेवादल के मुख्य संचालक जोगिन्दर सिंह खुराना ने कहा कि भक्त सदा ही परोपकार करते आये है क्योकि वे जानते है कि औरो के लिये जीया गया जीवन ही जीवंत जीवन होता है उन्होने कहा कि भक्त मानव मात्र को एक ही परिवार का रूप मानते है और एक की भलाई के लिये योगदान देते है। सतीश गांधी ने कहा कि रक्तदान शिविर भी इसी भावना के तहत आयोजित किये जा रहे है ऐसे शिविर साल भर भारत ही नही बल्कि विश्व के अन्य देशो मे भी लगाये जाते है। जहां कहीं कोई खास जरूरत होती है। वहां भी ये भक्त आगे बढ़कर सेवा करते है। ये शिविर बाबा गुरूवचन सिंह जी तथा अन्य बलिदानियो कि याद को समर्पित होते है।
इस अवसर पर सेवादल संचालक हरनेक सिंह ने बताया कि रक्त एकत्रित करने दिल्ली से बीस सदस्य दल सिनियर डॉ. के नेतृत्व मे, गुरूतेग बहादुर अस्पताल के बल्ड बैंक की टीम एवं गाजियाबाद जिला अस्पताल के सिनियर डॉ. के नेतृत्व मे, टीम आई है। संत निरंकारी मंडल की गाजियाबाद शाखा के प्रेस और पब्लिसिटी विभाग की ओर जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस शिविर मे साफ-सफाई का तो ध्यान रखा ही गया साथ ही साथ रक्तदाताओ की स्वास्थय जांच पर विशेष ध्यान दिया गया रक्तदाताओ तथा रक्त एकत्रित करने वाली टीमो के लिये अल्पाहार तथा भोजन का प्रवंध सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउडेशन की और से किया गया एवमं सभी व्यवस्थाओ को निरंकारी सेवादल के सदस्यो ने संभाला।