नई दिल्ली (3 अक्तूबर2015)- मोबाइल फोन में लगाया जाएगा पैनिक बटन । महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन कंपनियों से कहा है मोबाइल फोन में पैनिक बटन भी लगाये इसकी जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने दी ।
उन्होने छात्राओं की समस्याओं से जुडे मुद्दों पर छात्र संसद मे बोलते हुए बताया कि इन मोबाइल फोन में एक पैनिक बटन होगा। जो कि जीपीएस से कनैक्ट होगा। उन्होने कहा कि फोन निर्माताओं के साथ बातचीत की जा रही हैं और इस प्रस्ताव को कुछ ही महीनों मे अमल मे लाए जाने की संभावना है। सरकार का मानना है कि किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किए जाने वाले एप्प को घबराहट में इस्तेमाल करने में समय लग सकता है जबकि फोन का एक बटन दबाना कहीं ज्यादा आसान होगा ।