गाजियाबाद(31जुलाई2015)- महेन्द्रा एन्कलेव स्थित मदर स्नेह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को याद किया। उन्होने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाज सेवी और बीजेपी नेता चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया ने मिसाईल मैन अब्दुल कलाम जी के जीवन की घटनाओं को बच्चों के सामने रखा तथा सभी बच्चों को अब्दुल कलाम जैसा बनने की प्रेरणा दी। स्कूल की प्रधानाचार्य ऊषा गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न अब्दुल कलाम ने हिन्दुस्तान को स्वयं तकनीक ईजाद करने की प्रेरणा दी। इससे पहले हमारा देश बहुत सी मिसाईल और उपग्रह दूसरे देशों से अधिक मूल्य देकर खरीदा करते थे। मिसाइल मैन ने वो सभी उपकरण दूसरे देशों के मुकाबले अच्छे और बहुत कम मूल्य पर हिन्दुस्तान में निर्मित किये। श्रद्धांजलि सभा में अंजलि अग्रवाल, वंशिका, शिवकुमारी, ज्योति, अनामिका, तान्या, आकांक्षा, अनुराधा, सुशील, मिथुन, उज्जवल, ललिता, आयुषी, रितु, प्रियंका, विरेन्द्र, चंचल आदि अध्यापिका एवं बच्चों ने श्रद्धांजलि दी।