गाजियाबाद (21सितंबर2015) नौजवान भारत छात्र संघर्ष समिति के छात्रों की अनिश्चित कालीन भूख हडताल । समिति के पांच छात्र प्रशासन से कालेजों में सांयकालीन क्लासो की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं । इन छात्रों के समर्थन में भाजपा नेता चैौ. बृजपाल सिंह तेवतिया एम.एम.एच. डिग्री कॅालेज पर पहॅुचे । उन्होने छात्रों को समर्थन देते हुए बताया कि छात्रों की संख्या प्रत्येक वर्ष बढ़ती जा रही है, लेकिन डिग्री कॅालेजों की संख्या नहीं बढ़ी हैजिससे प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में छात्र शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। यदि शासन नये कालेजों का निर्माण नहीं कर पा रहा है तो छात्रों की शिक्षा को देखते हुए संध्याकालीन कक्षाऐं प्रारम्भ करनी चाहिये एवं सीटों की संख्या और सैक्शन को बढ़ाया जाये। भूख हड़ताल में मनोज वोहरा, बसन्त चौधरी, रोबिन गौड, विकास सिंह, डम्पी, सलमान, हरेन्द्र भाटी आदि छात्र मौजूद थे ।