Breaking News

भूकंप के तेज झटकों से हिला उत्तर भारत ,पाक में तबाही, भारत ने की मदद की पेशकश

earth quake
नई दिल्ली। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के 11 राज्यों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भारत में भूकंप दोपहर आया। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में फय्याजाबाद स्थान पर करीब 200 किलोमीटर था । रिक्टर पैमाने तीव्रता पर 7.7 थी। भूकंप के झटके अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, भारत, उजबेकिस्तान और दक्षिण एशिया के के कई देशों में महसूस किये गये । हालंकि पाकिस्तान में भारी नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। अब तक वहां 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। पाकिस्तान के सरगोधा में सबसे ज्यादा तबाही की खबर है।
एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार दोपहर जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके करीब तीन मिनट तक महसूस किए जाते रहे। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और ऑफिस से निकल कर बाहर की ओर भागे। दिल्ली में मेट्रो सेवा को रोक दिया गया। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, श्रीनगर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के चलते धरती हिली। भूकंप के चलते सडक पर दौड रहे वाहनों की रफ्तार थम गई तो वहीं, खडी हुई गाडियां भी हिलती नजर आईं।
invitation
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों को मदद की पेशकश की हैं।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *