नई दिल्ली। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के 11 राज्यों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भारत में भूकंप दोपहर आया। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में फय्याजाबाद स्थान पर करीब 200 किलोमीटर था । रिक्टर पैमाने तीव्रता पर 7.7 थी। भूकंप के झटके अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, भारत, उजबेकिस्तान और दक्षिण एशिया के के कई देशों में महसूस किये गये । हालंकि पाकिस्तान में भारी नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। अब तक वहां 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। पाकिस्तान के सरगोधा में सबसे ज्यादा तबाही की खबर है।
एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार दोपहर जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके करीब तीन मिनट तक महसूस किए जाते रहे। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और ऑफिस से निकल कर बाहर की ओर भागे। दिल्ली में मेट्रो सेवा को रोक दिया गया। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, श्रीनगर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के चलते धरती हिली। भूकंप के चलते सडक पर दौड रहे वाहनों की रफ्तार थम गई तो वहीं, खडी हुई गाडियां भी हिलती नजर आईं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों को मदद की पेशकश की हैं।