नई दिल्ली (8 दिंसंबर2015)-आईएनडीआरए नेवी, भारत और रूस की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास और दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों का प्रतीक है। वर्ष 2003 में प्रारम्भ किया गया यह अभ्यास बीतते वर्षों के साथ और भी परिपक्व हुआ है और इसके प्रयोजन, प्रचालनों की जटिलता और भागीदारी के स्तर में भी वृद्धि हुई है।
आईएनडीआरए नेवी का 8वां संस्करण बंगाल की खाड़ी में 07-12 दिसम्बर 2015 को आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास का प्राथमिक लक्ष्य दोनों नौसेनाओं के बीच पारस्परिकता बढ़ाना और सामुद्रिक सुरक्षा से जुड़े प्रचालनों के बारे में समान समझ विकसित करना है। आईएनडीआरए नेवी-15 के प्रयोजन में सामुद्रिक प्रचालनों के दायरे के अंतर्गत बंदरगाह चरण के दौरान व्यापक पैमाने पर व्यवसायिक सम्पर्क और समुद्र चरण में विविध प्रकार की परिचालन संबंधी गतिविधियों शामिल की जाएंगी