गाजियाबाद (7 सितंबर 2015)- भारत और नेपाल के आपसी रिश्तों को लेकर गाजियाबाद के एबीईएस कालेज में “नेपाल भारत सहयोगी मंच ” द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से रामकृष्ण मिशन स्कूल के छात्रों ने शुरूआत दोनो देशो के राष्ट्रीय गीतों के अलावा नेपाली और भारतीय गीत गाकर की ।
इस मौके पर नेपाल के सांसद श्री के.डी ने कहा कि नेपाल और भारत के सम्बन्ध पहले जैसे नहीं रहे हैं। इसके अलावा नेपाल में छूआछूत में वृद्धि हुई है। इसके अलावा उन्होने नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने कहा नेपाल के लिए त्रासदी के बाद जो योगदान भारत ने दिया उसे हम कभी नहीं भुला सकेंगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल भारत और नेपाल के रिश्ते और मधुर हुए हैं ।
इस मौके पर नेपाल से आए नमराज ढकाल ने कहा कि अगर विश्व में हिन्दू सांस्कृतिक उदाहरण देना हो तो उसके लिए सबसे उपयुक्त नेपाल है। भक्तपुर हिन्दू सास्कृतिक स्थल है, जहां हिन्दू धर्म की संपूर्ण झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के संबन्ध एक परिवार की तरह है़ । केदारनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा पशुपतिनाथ मन्दिर पर जाकर पूरी होती है । उन्होने कहा कि नेपाल त्रासदी के बाद अग्नि परीक्षा से गुजर रहा है ,जल्द ही ये खरा सोना बनकर उभरेगा।