नई दिल्ली (4 नवंबर 2015)-भारतीय वायु सेना का अभ्यास ‘लाइववायर’ जारी है। इस अभ्यास की योजना भारतीय वायु सेना के परिचालन दर्शन को मान्यता देने के साथ-साथ वायु सैनिकों की युवा पीढ़ी का युद्ध जैसे हालात में कौशल बढ़ाने में मदद करने के लिए बनाई गई है। अभी तक इस मिशन के तहत भारतीय सेना और नौसेना के संयुक्त अभियानों पर जोर दिया गया है। पारस्परिकता के विभिन्न रूपों की समझ को बेहतर बनाने के लिए सेवा तत्वों का एकीकरण इस प्रशिक्षण का प्रमुख हिस्सा है। वायु अभियानों के अलावा भू-तल सुरक्षा का भी अभ्यास कराया जा रहा है।
सीमावर्ती ठिकानों के आस-पास सुरक्षा को अद्यतन बनाना भी एक सतत प्रक्रिया है जिसका अभ्यास के दौरान परीक्षण किया जा रहा है। समग्र रूप से इस अभ्यास से भारतीय वायु सेना को अपनी परिचालन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारतीय वायु सेना की लगभग सभी प्रकार की परिसंपत्तियों के उपयोग का अभ्यास कराया जा रहा है।