गाजियाबाद(2सिंतबर2015)- बैंक क्रमचारियों की लंबित मांगो के क्रम में आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिला जुला असर गाजियाबाद महानगर के बैंको में दिखा। अपोज़िशन न्यूज़ डॉट कॉम की टीम ने जब शहर का दौरा किया तो पाया कि क्रमचारियों की मांगो को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बंद का जो आह्नान किया गया था, उसका मिलाजुला असर देखा गया।
इसी क्रम में नवयुग मार्किट स्थित विभिन्न बैंको में बंदी का असर देखा गया। लेकिन आरडीसी स्थित यस बैंक, आईडीबीआई., कोटक महंद्रा की शाखाओं में बैंकिग कार्य जारी था। और वहीं स्थित यूनाइटेड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में भी शटर गिराकर बैंकिग कार्य व धन का लेन किया जा रहा था। कुल मिलाकर मांगें भले ही सभी बैंक कर्मियों की हों लेकिन बंद के दौरान सब लोग एकजुट नज़र नहीं आए।