प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में दुमका की यात्रा की । इस अवसर पर ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे पांच हज़ार परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया करवाए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं चार घरों में एलपीजी कनेक्शन समर्पित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च 2015 को ऊर्जा संगम में संपन्न लोगों से एलपीजी सब्सिडी त्यागने की अपील करते हुए वायदा किया था कि सब्सिडी त्यागने से जमा हुई धनराशि का इस्तेमाल निर्धन परिवारों की माताओं और बहनों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कवाने में किया जाएगा। इस मौके पर एक बार फिर प्रधानमंत्री ने अपनी अपील को दोहराया और उन 30 लाख परिवारों की प्रशंसा की जिन्होंने इतने कम समय में एलपीजी सब्सिडी को छोड़ा है।