(नई दिल्ली 22-12-2017)- 2 जी स्कैम का आरोप 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए हार की एक बड़ी वजह रहा और बीजेपी ने, न सिर्फ कांग्रेस को जमकर घेरा और इसकी मार्किटिंग की बल्कि चुनावों में इस मुद्दे ख़ूब भुनाया भी।
अब पटियाला हॉउस कोर्ट के फैसले के बाद, क्या कॉंग्रेस ख़ुद को बेक़सूर होने के बावजूद बदनाम होने, अपने पीएम,अपनी कैबिनेट और पार्टी की साख ख़राब होने और अपनी मानहानि के लिए क़ानून में उपलब्ध प्रावधानों के तहत कोर्ट में बीजेपी या ज़िम्मेदार सिस्टम के ख़िलाफ अपील या मुक़दमा करेगी।
साथ ही क्या वर्तमान में सत्ता पर बैठी बीजेपी ख़ुद इस फैसले के ख़िलाफ कोर्ट में अपील करने के अलावा कांग्रेस कार्यकाल के कथित तोते यानि सीबीआई और ईडी, सीएजी और जांच में लगे ज़िम्मेदारों को कोर्ट में सबूत न दे पाने के लिए उनके ख़िलाफ कोई कार्रवाई करेगी ?
(लेखक आज़ाद ख़ालिद टीवी पत्रकार हैं डीडी आंखों देखीं, सहारा समय, इंडिया टीवी,इंडिया न्यूज़ समेत कई नेश्नल चैनलों में मह्त्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।वर्तमान में रोहतक से प्रसारित होने वाले चैनल सिटीज़न्स वॉयस में चैनल हेड हैं।)