बिहार में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में रूठने-मनाने का दौर जा रही है। एनडीए की ओर से सीट बंटवारे का एलान किए जाने से लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान असन्तुष्ट हैं। खबरों के मुताबिक सोमवार को लोजपा सांसद चिराग पासवान ने इस सिलसिले में बीजेपी अध्याक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
इस मुलाकात से यह अटकले लगाई जा रही हैं कि लोजपा प्रमुख जीतन राम मांझी की पार्टी को 20 सीट दिए जाने से नाराज हैं। हालांकि सीट बंटवारे की घोषणा के बाद लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा था कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हम लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजग के घटक दलों के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। बीजेपी 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी रामविलास पासवान की लोजपा 40 सीटों पर, जीतन राम मांझी की ‘हम’ 20 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। याद रहे बिहार में 12 अक्तूबर से पांच चरणों में चुनाव होना है।