बिहार में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर सकती है, जिसमें पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। चुनाव अभियान में पार्टी विकास के मुद्दे पर सकारात्मक अभियान चलने के साथ बीते 25 माहिने में बीजेपी से अलग होने के बाद जदयू के नेतृत्व वाली सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाएगी।
बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर प्रदेश के कोर ग्रुप के साथ मंथन का काम पूरा कर लिया है। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक के बाद पहली सूची जारी की जाएगी। लालू और नीतीश की रणनीति की काट के लिए बीजेपी की सूची में सामाजिक समीकरणों पर खासा जोर दिया जाएगा। बड़ी संख्या में यादव उम्मीदवारों के साथ कई मुस्लिम चेहरे भी चुनाव मैदान में होंगे। सांसद असउद्दीन औवेसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के चुनाव मैदान में उतरने से बीजेपी को फायदा हो सकता है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का कहना है कि लोकतंत्र में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है।