नई दिल्लीा (16 सितंबर 2015) बिहार चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेडियो पर मन की बात करने से रोकने की तैयारी कर रही है कांग्रेस। दरअसल, कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करने की तैयारी में है बिहार चुनाव तक मोदी के मन की बात और दूरदर्शन सहित अन्या चैनलों पर ऐसे ही कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए।
कांग्रेस के अनुसार बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में मोदी मन की बात या ऐसे ही अन्यर कार्यक्रमों के जरिये बिहार में होने वाले चुनावों में मतदाताओं पर असर डाल सकते हैं। कांग्रेस की इस मांग का जेडीयू और आरजेडी ने भी के समर्थन किया हैं।
काबिले गौर है कि तीनो दलों ने अपनी मांग को लेकर चुनाव आयोग से मिलने के लिए समय मांगा है बिहार में पांच चरणों में चुनाव होने है पहला चरण 12 अक्टूबर, दूसरा चरण 16 अक्टूबर, तीसरा चरण 28 अक्टूबर, चौथा चरण 1 नवंबर और पांचवां चरण 5 नवंबर को होने है ।